BREAKING NEWS : जंगली हाथी पहुंचा लातेहार जिला मुख्यालय, लोगों में भय का माहौल, वन विभाग को दी गई सूचना

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

लातेहार : शहर में जंगली हाथी के प्रवेश करने से दहशत का माहौल हो गया है. लोगों ने वन विभाग से हाथी को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर अपने नियंत्रण में लेने की मांग की है.

स्थानीय लोगों के अनुसार यह हाथी सबसे पहले रविवार रात सबानो रोड में देखा गया. सुबह करीब तीन बजे इसे लातेहार सब्जी मार्केट, सदर अस्पताल के पास बैठे हुए देखा गया, जहां सब्जी लेने आए एक व्यक्ति को इसने दौड़ा भी दिया. हालांकि इस भागदौड़ के बीच शख्स सुरक्षित रहा. इसके बाद हाथी धर्मपुर पहुंचा, जहां यह पुराने पुलिस लाइन के पीछे शिव मंदिर और आंगनबाड़ी के पास देखा गया. कुछ लोगों ने बताया कि हाथी स्टेडियम की ओर भी गया था. फिलहाल हाथी को नवोदय स्कूल रोड की ओर देखा गया है. शहर में हाथी के आने-जाने से नागरिकों में डर का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथी को सुरक्षित तरीके से खदेड़ने और नियंत्रण में लेने की मांग की है.