BREAKING NEWS : गिरिडीह में महिला ने पति की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में महिला के द्वारा अपने पति की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना बीते22मार्च की है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई और आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया.

मामले में डीएसपी कौसर अली ने पचम्बा थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मिथिलेश कुमार नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिस्तर पर पड़े शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक मिथलेश की मां सुनील देवी ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि उनकी बहु कुमकुम देवी का उनके बेटे के साथ हमेशा झगड़ा होता था. उसके द्वारा बेटे को मारने की धमकी दी जाती थी. मृतक की मां के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने आरोपी कुमकुम देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो वह टूट गयी. उसने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने साड़ी से अपने पति का गला घोटकर हत्या की है और फिर उसे फंदे से लटका दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बताया था कि मेरे पति द्वारा पंखा से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है. इधर इस घटना को लेकर पुलिस ने कांड संख्या 103/25 दर्ज कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं गला घोटने में प्रयुक्त साड़ी को भी बरामद किया गया है.