BREAKING NEWS : धनबाद के सेल प्रोजेक्ट में अपराधियों ने मचाया उत्पात, कर्मियों और सुरक्षा गार्ड से की मारपीट व लूटपाट
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र के सेल चासनाला में शुक्रवार देर रात दर्जन भर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात कर्मियों और होमगार्ड को खुली चुनौती देते हुए भाग जाने की हिदायत दिया. अपराधी प्रोजेक्ट में तैनात कर्मियों एवं जवानों के साथ मारपीट व लूटपाट किया. घटना से कर्मियों में दहशत है. जवानों ने सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था के बिना ड्यूटी करने से इनकार कर रहे हैं. अपराधियों ने होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट एवं होमगार्ड का पेट्रोलिंग वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
ड्यूटी में तैनात कर्मियों एवं जवानों ने बताया कि हमलोग अपने पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान 12 से अधिक अपराधियों ने जवानों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने लगा. अपराधियों ने कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम लोगों को जान से मार देंगे. इसके विरोध में जवानों ने रात करीब 2:30 बजे से किसी पोस्ट पर ड्यूटी पर नहीं गए.
वहीं सिक्योरिटी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन से अपराधी लगातार परेशान कर रहे हैं और मेरे रहते चोरों को दिक्कत हो रही है. जिस कारण वे लोग जवानों के साथ मारपीट कर रहे हैं और मुझे भी ढूंढ रहे थे. इस मामले की लिखित शिकायत पाथरडीह पुलिस को दिए हैं.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---