जान बचाकर भागी पुलिस : नवादा में अवैध उत्खनन रोकने गई थी पुलिस.. तभी बालू माफिया के गुर्गो ने कर दिया हमला

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING Nawada police attacked by sand mafia BREAKING Nawada police attacked by sand mafia

NAWADA:- शराब और बालू के अवैध कारोबार में बिहार की पुलिस पर लगातार हमले की घटनायें हो रहीं है.ताजा घटना नवादा जिला की है जहां अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया,जिसमे एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को रोह थाना क्षेत्र के मरूई पंचायत के मानपुर गोल बीघा गांव के समीप अवैध बालू उत्खनन की सूचना मिली थी जिसे बाद रोह थाना की पुलिस मौके पर छानबीन के लिए गई थी. पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई वहीं बालू माफिया के उकसावे पर स्थनीय मजदूरों एवं अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमे एक पुलिसकर्मी घाय़ल भी हो गया.हमले के बाद पुलिस जान बचाने का लिए पीछे हटी, जिसका फाइदा उठाते हुए बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए.सूचना के बाद पुलिस की दूसरी टीम टीम मौके पर पहुंची पर तब तक सभी आरोपी फरार हो गए थे.पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियो की पहचान करके गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.