VVIP ट्रीटमेंट देना पड़ा महंगा : POLICE की कस्टडी से पुलिस जवान फरार,पकड़ने के लिए लगानी पड़ी लंबी दौड़
HAJIPUR:- पुलिस की कस्टडी से पुलिसवाला जवान फरार हो गया और काफी मशक्कत के बाद उसे फिर से पकड़ा जा सका है.पुलिस जवान के फिर से पकड़ाने के बाद ही अन्य पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है.क्योंकि एक दिन पहले ही इस थाने के थानेदार समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी हुई है और उन चार में से एक पुलिसकर्मी कस्टडी से फरार हो गया था. एक दिन पहले ही पहले थाने के मलखाना में रखे शराब की तस्करी में सहयोग कर रहे थे और जब मामले का खुलासा होने पर गिफ्तार हो गए थे.
VVIP ट्रींटमेंट दे रहे थे पुलिसकर्मी
गिरफ्तार पुलिसकर्मी को उनके सहयोगी पुलिसकर्मी VVIP ट्रीटमेंट दे रहे थे,अपने गिरफ्तार साथी पुलिसवालों को बड़े आराम से अस्पताल में लेकर टहल रहे थे , इसी का फाइदा उठाते हुए सुरेश कुमार नाम का एक संतरी अस्पताल से फरार हो गया.
मालखाने में रखी शराब की कर रहे थे तस्करी
पूरे मामले की बात करें तो वैशाली जिला के सराय थाना परिसर में पटना की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी.विशेष टीम ने मालखाना में रखे शराब को पिकअप वैन से तस्करी के लिए बाहर ले जाने के दौरान ही पकड़ लिया था.पिकअप वैन में करीब 945 लीटर शराब बरामद किया गया था.शराब लदे पिकअप वैन को जब्त करने के साथ ही पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
एसपी ने थानेदार समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ की थी कार्रवाई
विशेष टीम की कार्रवाई के बाद जिले के एसपी रविरजन भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी और इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेदार विदुर कुमार और मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार,संतरी सुरेश समेत कुल चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.एसपी के आदेश के बाद थानेदार समेत चारो पुलिकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था.और मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही थी.मेडिकल जांच के दौरान अस्पताल से ही संतरी सुरेश फरार हो गया था जिसे बाद में पकड़ा गया.