HOSPITAL में आग : जान बचाकर भागे मरीज और परिजन,अस्पतालकर्मियों ने दिखाई तत्परता..
Edited By:
|
Updated :01 May, 2023, 02:34 PM(IST)
Reported By:
DARBHANGA:-बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से है..यहां मेडिकल कॉलेज(DMCH) के मेडिसिन वार्ड में आग लग गई जिसके बाद पूरे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई...मरीज और उनके परिजन बाहर भागने लगे..पर मौके पर मौजूद कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया है.
वहीं आग की सूचना पर अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. शार्ट सर्किट से आगने की बात कही जा रही है.वहीं आगलगी की घटना के बाद DMCH के प्राचार्य ने भी किया वार्ड का निरीक्षण किया और बिजली विभाग को वायरिंग दुरुस्त कर पावर सफ्लाई शुरू करने का निर्देश दिया है.