ACCIDENT : दामाद के साथ बाइक से जा रही थी सास..तभी हो गया बड़ा हादसा


ARRAH:-खबर भोजपुर से है..जहां सास और बेटी को साथ लेकर जा रहे दामाद की बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई,जिसमें सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दामाद और उसकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित न्यू ओवर ब्रिज की है.यहां एक बाइक सवार डिवाइडर से टककारकर हादसे का शिकार हो गया. हादसे में बाइक पर सवार सास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा दमाद व बाइक पर बैठी उनकी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद 112 नंबर पुलिस वाहन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
प्राथमिक उपचार करने के बाद दामाद की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि जख्मी बेटी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतका संदेश थाना क्षेत्र के बसौढ़ी गांव निवासी राजन तिवारी की 50 वर्षीया पत्नी धर्मशीला देवी है, जबकि जख्मियों में मृतका की 19 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी एवं टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ला निवासी सूरज पांडेय शामिल है।
इधर मृतका के भतीजे गोविंद तिवारी ने बताया कि वह अपनी छोटी बेटी सोनम कुमारी एवं दमाद सूरज पांडेय के साथ अपना कान का इलाज कराने आरा शहर स्थित निजी अस्पताल आई थी। इलाज कराने के बाद जब वह अपने दमाद सूरज पांडेय व बेटी सोनम कुमारी के साथ वापस अपने गांव बसौढ़ी लौट रही थी। उसी दौरान प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उनकी चाची धर्मशीला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी चचेरी बहन सोनम कुमारी एवं जीजा सूरज पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा तीनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उनकी चाची धर्मशीला देवी को मृत घोषित कर दिया।