BREAKING NEWS : BSF ने भारत-बंग्लादेश सीमा पर की बड़ी कार्रवाई..

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING BSF took major action on India-Bangladesh border.. BREAKING BSF took major action on India-Bangladesh border..

KISHANGANJ:-भारत-बंग्लादेश की सीमार पर सीमा सुरक्षा बल(BSF)ने बड़ी कार्रवाई की है.करीब लाख मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामाद किया है.इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तारी भी की है.

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय किशनगंज व 152 वीं वाहिनी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारत बांग्लादेश सीमा के नजदीक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ वाहन चालक को पकड़ा गया है.

प्रतिबंधित कफ सिरप को ट्रक में बनारस से सिलीगुड़ी की ओर ले जा रहा था। प्रतिबंधित कफ सिरप की 10 हजार 400 बोतल जब्त की गई है.इसकी अनुमानित कीमत 38 लाख 43 हजार 492 रूपए है।यह कार्रवाई इंस्पेक्टर आशीष कुमार व इंस्पेक्टर पदम लोचन बास्की व अन्य जवानों की अगुआई में की गई है.।गुप्त सूचना के आधार पर बाबा बालक नाथ लाइन होटल इस्लामपुर में छापेमारी की गई पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम राम नरेश गोस्वामी बताया है,जो रोहतास को रहनेवाला है.


Copy