सनसनी : SAMASTIPUR में बैक से भीषण लूट..जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :15 Mar, 2023, 11:54 AM(IST)
samastipur:-बड़ी खबर समस्तीपुर है..जहां बैक की शाखा से करीब 20 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.
लूट की यह घटना जिले के मुसरीघरारी थाना के हरपुर अलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से से हुई है.मिली जानकारी के अनुसार चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.बैंक कर्मी और कस्टमर को गन प्वाइंट पर लेकर दिया लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है.सीटीवी की जांच की जा रही है.