पटना में गंगा में बहा BPSC टीचर : नाव से जा रहे थे स्कूल, चढ़ने के दौरान फिसल गया पैर, तलाश जारी

Edited By:  |
 BPSC teacher drowned in Ganga in Patna  BPSC teacher drowned in Ganga in Patna

पटना :दानापुर थाना के नासरीगंज घाट पर नाव पर सवार होने के दौरान एक शिक्षक गंगा नदी में डूबा गया है. बताया जाता है कि शिक्षक अविनाश कुमार दियारा के कासीमचक स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे. शिक्षक अविनाश कुमार पिता राज करण प्रसाद सरथुआ फतुहा के निवासी थे . उनके साथ नाव पर सवार हो रहे शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक अविनाश नाव पर अपनी बाइक को लोड कर दिया था. इसी दौरान बारिश होने लगा तो सभी नाव से उतर गये और बारिश छुटने पर सभी नाव पर सवार हो रहे थे. इसी दौरान शिक्षक अविनाश जैसे ही नाव पर चढ़ने लगा तो नाविक ने जल्दी से नाव को धकेल दिया और शिक्षक अविनाश का पैर नाव पर नहीं रख पाया था जिससे शिक्षक अविनाश गंगा नदी में गिर गया और तेज धारा में हेलमेट हाथ में लेकर बहने लगा था. नाव पर सवार शिक्षकों ने नाविकों से कहा कि एक शिक्षक गंगा नदी में डूबा रहा है और उससे बचाने के लिए गुहार लगाते रहे, परंतु नाविक ने यात्रियों से पैसा वसूल करते रहे.

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य तेज प्रताप सिंह बताया कि मृतक गणित के शिक्षक थे. शिक्षकों ने बताया कि चार साल पहले 15 अगस्त से दियारा के स्कूल बंद कर दिया जाता था ।शिक्षको ने बताया कि कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत किया गया था कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है और स्कूल को बंद करने के लिए कहा जा रहा था । पर ऐसा नही किया । एसडीआरएफ टीम पहुंच शव को खोजने में जुट गई है. इस घटना के विरोध में शिक्षकों में आक्रोश है. वहीं मौके पर दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी और दानापुर एएसपी बजी पहुंच कर जांच कर रहे है और दोषियों के खिलाफ करवाई की बात कह रहे है