पकड़ी गयी चोरी : लिखित परीक्षा में सफल कई अभ्यर्थियों को BPSC ने ऐन मौके पर INTERVIEW देने से रोका..

Edited By:  |
Reported By:
BPSC prevented successful candidates in written examination from giving interview. BPSC prevented successful candidates in written examination from giving interview.

PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) लगातार एक्शन में है और गलत या फर्जी जानकारी देने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.इस कड़ी में लिखित परीक्षा में पास होने के बावजूद 12 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार देने पर रोक लगा दी है, जिससे संबंधित अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा हुआ है.


बीपीएससी ने यह कदम कला संस्कृति एवं युवा विभाग के लिए आयोजित भर्ती परीक्षार्थियों के खिलाफ उठाया है..इस विभाग के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रकिया चल रही है.इसके लिए 19 से 21 जनवरी 2023 को मुख्य लिखित परीक्षा ली गयी थी जिसका रिजल्ट दिसंबर 2023 में जारी किया गया था.इस मुख्य लिखित परीक्षा में सफल 97 अभ्यर्थियों के कागजात का 30 दिसंबर को सत्यापन किया गया था,प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराने वाले सफल अभ्यर्थियों का 16 और 17 जनवरी को साक्षात्कार निर्धारित है ,ऐन मौके पर आयोग ने 12 सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया गया है.इस 12 अभ्यर्थियों के खिलाफ कई तरह की गड़बड़ियां मिली है.इन सभी 12 अभ्यर्थियों की सूची बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है और इन सभी को आयोग द्वारा की गयी कार्रवाई पर किसी तरह की आपत्ति होने पर प्रमाण के साथ ही 13 जनवरी की संध्या तक अपनी बात रखने का अवसर दिया है.


आयोग का नोटिफिकेशन इस प्रकार है...

लिखित परीक्षा में सफल हुए जिन 12 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित किया गया है.उसकी सूची इस प्रकार है..

गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 16 दिसंबर 1023 को जारी की गयी थी.इसमे कुल 97 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.परीक्षा रिजल्ट के साथ ही 30 दिसंबर को कागजात की जांच और 16 एवं 17 जनवरी 2024 को साक्षात्कार की जानकारी दी गयी थी,पर साक्षात्कार से पहले 12 सफल अभ्यर्थियों पर सख्त कार्रवाई की गयी है और इन्हें साक्षात्कार से वंचित कर दिया गया है.इससे अभ्यर्थियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.