बोकारो स्टील प्लांट में हादसा : प्लांट में गर्म लोहा गिरने से झाड़ियों में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
Reported By:
bokaro steal plant mai hadsa bokaro steal plant mai hadsa

बोकारो : स्टील प्लांट में गर्म लोहा गिरने से झाड़ियों में आग लग गई. प्लांट के कर्मचारी बाल बाल बचे. घटना के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

दरअसल ब्लास्ट फर्नेस से एसएमएस -2 के रास्ते में लैंडल से कुछ हॉट मेटल को ले जाने के दौरान हादसा हो गया. गरम लोहा गिरने से झाड़ियां में आग पकड़ ली थी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. बोकारो स्टील के सूचना जनसंपर्क विभाग ने हादसे की पुष्टि की. बताया गया कि ब्लास्ट फर्नेस से एसएमएस -2 के रास्ते में लैंडल से कुछ हॉट मेटल का छलकाव हुआ था. हॉट मेटल के गर्म होने के कारण आस-पास की झाड़ियों में थोड़े समय के लिए आग पकड़ने से धुआं देखा गया. जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग बुझा दिया. इस प्रकरण में जान माल की किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. परिचालन थोड़े समय में ही सामान्य कर लिया गया.