JHARKHAND NEWS : बोकारो में अधिकारियों की लेट लतीफी से सड़क निर्माण कार्य अधूरा

Edited By:  |
Bokaro me road construction ka kaam adhura Bokaro me road construction ka kaam adhura

बोकारो: केंद्र सरकार सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता में लेकर लोगों की सुविधा के लिए फोर लाइन सड़क का निर्माण कार्य करा रही है। लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियों की लेट लतीफी के कारण योजना के समय से पूरा होने पर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मामला जैनामोड़ गोला फोरलेन सड़क का है। यहां एक वर्ष बीत जाने के बाद भी ना तो काम करने वाली कंपनी को जमीन उपलब्ध कराई जा रही है और नहीं फॉरेस्ट क्लीयरेंस ही हो पा रहा है। सरकारी जमीन पर जो 122 घर बने हैं उसका मुआवजा तक जिला प्रशासन का भूअर्जन विभाग नहीं दे पा रहा है। यह सड़क 32 किलोमीटर की है, कंपनी के अधिकारी भी व्यवस्था को लेकर आहत नजर आ रहे हैं। अधिकारी का कहना है कि थोड़ी-थोड़ी जमीन उपलब्ध हो पा रही है जहां कंपनी काम कर रही है लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण काम में काफी विलंब हो रहा है। सड़क के एलाइनमेंट में कई बड़े पक्के मकान भी आ रहे हैं ,जो न सरकार से मुआवजा ले रहे हैं और ना ही उसे हटाने दे रहे हैं।