बोकारो में ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन : मेडिकल चेकअप के नाम पर मजदूरों को निकालने के प्रयास का किया विरोध
बोकारो : जिले के ठेका मजदूरों ने बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के बैटरी नंबर एक के सामने प्रदर्शन किया. मजदूरों ने मेडिकल चेकअप के नाम पर गरीब मजदूरों के पेट पर लात मारने की साजिश के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) के तत्वावधान में विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के हजारों आक्रोशित मजदूरों ने बैटरी नंबर8से जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए बैटरी नंबर1पर जमा हुए और वहां सभा की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो प्रबंधन और बड़े ठेकेदार मेडिकल चेकअप के नाम पर जो मजदूरों को निकालने का प्रयास करने की साजिश की जा रही है उसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
राजेन्द्र सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेडिकल चेकअप के नाम पर एक भी ठेका मजदूर को काम से निकाला जाएगा तो हम सीधी कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे. प्लांट का धुआं बंद होगा.संपूर्ण चक्का जाम होगा. प्रबंधन के इस काले कानून के खिलाफ सभी मजदूर एकजुट हैं.