बोकारो में भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन : DC ऑफिस के समक्ष सरकार विरोधी नारे लगाये, कहा-किए गए वादों पर खड़ा नहीं उतरी सरकार

Edited By:  |
Reported By:
bokaro mai bhajpa mahila morcha ne kiya pradarshan bokaro mai bhajpa mahila morcha ne kiya pradarshan

बोकारो: भाजपा महिला मोर्चा के निर्देश पर बोकारो जिला महिला मोर्चा ने बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बोकारो डीसी ऑफिस में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई.

बोकारो भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने उपायुक्त कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन की. हाथ में सरकार विरोधी नारों के साथ तख्ती लिए महिलाएं डीसी ऑफिस के मुख्य गेट से अंदर प्रवेश कर डीसी के पोर्टिको के पास पहुंचकर जमकर नारेबाजी की है. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण समेत जिले के तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही. भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार आने के बाद महिलाओं और युवाओं को किए गए वादों पर तो खड़ा नहीं उतरी. उसके उलट महिलाओं पर अत्याचार हुआ. महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के सबसे अधिक मामले इस राज्य में अभी तक दर्ज किए गए हैं. इसमें बलात्कार, हत्या सहित अन्य मामले शामिल है. भाजपा नेताओं ने कहा कि यह सरकार को चेतावनी देने के लिए महिलाओं ने यह प्रदर्शन किया है. आने वाले चुनाव में महिलाएं एक साथ इस सरकार के खिलाफ उठ खड़ी होगी और इस सरकार को गद्दी से उतरने का काम करेंगी.