बोकारो : 21 जुलाई 2025 से लापता पुष्पा का अब तक कोई पता नहीं,मां ने अधिकारियों से लगाई गुहार
बोकारो: जिले में लड़कियों के गायब होने का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा. पिछले पांच साल तीन महीने से गायब सेजल झा के बाद अब पुष्पा कुमारी का भी अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है. पुष्पा कुमारी पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के खूंटाडीह की रहने वाली है, जो 21 जुलाई 2025 को अपनी मां को यह कहते हुए निकली थी कि वह बीएस पार्ट वन में एडमिशन के लिए अपने कागजातों का ऑनलाइन करने जा रही है. उसके बाद से वह लौटकर घर नहीं आई. मां अपनी बेटी को खोजबीन के लिए अधिकारियों के चौखट पर दर-दर भटक रही है. बेटी की तस्वीर के साथ उसके आंख से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
मां रेखा देवी ने बताया कि उसके गांव के हीदिनेश कुमार महतो से प्रेम प्रसंग था. जिस दिन पुष्पा गायब हुई उस दिन दिनेश भी अपने घर से गायब था. हालांकि दिनेश अभी घर में है. लेकिन, किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर रहा है. रेखा देवी ने बताया कि गायब होने से 6 महीना पूर्व आरोपी युवक ने बेटी का आवासीय भी बनवाने का काम किया था. मां ने पुलिस-प्रशासन से बेटी के खोजबीन की गुहार लगाई है.
पुलिस ने दिया भरोसा
वहीं, पुष्पा के गायब होने के बाद जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी ने इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए जिले के एसपी और डीसी से मुलाकात की. बबीता देवी ने बताया कि पुलिस लड़की को खोजने का दावा कर रही हैं.महिला नेता रजनी रवानी का कहना है कि आखिर इस इलाके से इतनी लड़कियां क्यों गायब हो रही है, यह एक जांच का विषय है. रजनी ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से लड़कियों को जागरूक करने की मांग की है. उसका कहना है की लड़कियों को अच्छा और बुरा दोनों की जानकारी होना जरूरी है.
बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट





