बोधगया में दलाई लामा : तीसरे दिन भी हजारों श्रद्धालुओं ने सुना प्रवचन, अरुणाचल प्रदेश के CM भी हुए शामिल
बोधगया : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने आज बोधगया के कालचक्र मैदान में टीचिंग कार्क्रम के तीसरे दिन भी प्रवचन दिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू भी कार्यक्रम में शामिल रहे। बता दें कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम को 15 भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा रहा है।
बौद्धधर्म गुरु दलाई लामा के तीसरे दिन के टीचिंग प्रोग्राम में तिब्बती पूजासमिति के सदस्य ओम जी बाबा ने बताया कि तीन दिन की टीचिंग के दौरान श्रद्धालुओं को बोधिसत्व की दीक्षा दी गई। इसके बाद दलाई लामा की लंबी आयुके लिए कालचक्र मैदान से पूजा की। इसके अलावे कल नये साल पर बोधगया के कालचक्र मैदान से बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए कालचक्र मैदान से विशेष पूजा की जाएगी। बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामाके तीसरे दिन के टीचिंग प्रोग्राम में 50 से 60 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।