ब्लास्ट ऐसा की पेड़ पर जा चढ़ी टंकी : मची अफरातफरी... हादसे में 2 घायल, जानिए पूरा मामला


बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां अचानक ही एक दुकान में जोरदार ब्लास्ट हो गया। दरअसल यह ब्लास्ट वाहनों में हवा भरने वाली दुकान में उस वक़्त हुआ जब दुकानदार एक वाहन में हवा भर रहा था। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि एयर टंकी आसमान में काफी ऊंचाई तक उड़ी और पास के एक पेड़ पर जा अटकी। हालांकि इस हादसे में 2 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड 16 स्थित गोढ़ीहारी मुहल्ले की है। वाहनों में हवा भरने के दौरान ही एयर टंकी ब्लास्ट कर गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोगो मे दहशत फैल गया। ही इस जोरदार धमाके में 2 लोग घायल हुए है। जानकारी मिल रही है कि हादसे में घायल एक युवक गोढ़ीहारी का है, जो एयर टैंक से गाड़ियों में हवा भर कर अपना जीवन तापन करता था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने तत्काल उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेगुसराय रेफर कर दिया है।