BIG BREAKING : बहुमत से फिसलने पर बीजेपी की बढ़ी बेचैनी, बुलायी NDA की बड़ी बैठक, PM ने इस बड़े नेता से की बात

Edited By:  |
 BJP uneasiness increased after slipping from majority  BJP uneasiness increased after slipping from majority

NEWS DESK : बहुमत से फिसलने पर बीजेपी की बेचैनी बढ़ गयी है लिहाजा भारतीय जनता पार्टी अब हरकत में आते हुए NDA की कल बड़ी बैठक बुलायी है। इस बैठक में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी भी शामिल होगी।

NDA की बैठक से पहले पीएम मोदी और अमित शाह ने आज तेलुगूदेशम पार्टी चंद्रबाबू नायडू से बात की है। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। बीजेपी के बहुमत न मिलता हुआ दिखा तो अटकलें लगाई जाने लगीं कि कहीं नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारते हुए I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इस पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। जेडीयू एनडीए का ही हिस्सा रहेगी।

इधर, बीजेपी की बेचैनी का आलम ये है कि बिहार के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी रुझानों को देखने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास पहुंचे हैं। लगभग आधे घंटे से ये मुलाकात जारी है।