BIHAR बजट : BJP ने कहा कटोरा लेकर भीख मांगने वाला बजट होगा..

Edited By:  |
Reported By:
BJP said that Bihar's budget will be begging with a bowl BJP said that Bihar's budget will be begging with a bowl

Patna- बिहार विधान मंडल में वित्त मंत्री विजय चौधरी अब से थोड़ी देर बाद बजट पेश करने वाले हैं इस बजट में लाखों नौकरियों के घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है वहीं दूसरी ओर बजट पेश होने से पहले बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाए हैं.


बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि यह कटोरा लेकर भीख मांगने वाली बजट होगी क्योंकि राज्य सरकार के पास संसाधन नहीं है और केंद्र सरकार के पैसे से राज्य सरकार ऐश कर रही है. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि इस बजट से ज्यादा उम्मीद नहीं की जानी चाहिए नीतीश कुमार का अभी सरकार में कुछ नहीं चल रहा केंद्र की राशि को ही इधर-उधर करके बजट बनाया गया है।

वहीं बीजेपी के दूसरे विधायक संजय सरावगी ने कहा की इस बजट से आम लोगों को कुछ उम्मीद नहीं है पिछले साल कई विभागों के पैसे खर्च नहीं हो पाए हैं सरकारी नौकरियों की सिर्फ घोषणा की जा रही है. कई कैबिनेट गुजर गई लेकिन शिक्षक नियुक्ति को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। एनडीए कार्यकाल में हुई नियुक्ति को ही सर्टिफिकेट बांट कर बड़ी-बड़ी बात नीतीश और तेजस्वी कर रहे हैं. केंद्र की राशि के बदौलत ही बिहार सरकार चल रही है.