PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की तैयारी : बीजेपी नेता नूतन गुप्ता ने झोंकी पूरी ताक़त, किसानों को दिया आमंत्रण पत्र


PURNIA :भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 24 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सफलता को लेकर भाजपा नेता नूतन गुप्ता ने पूरी ताकत झोंक दी है। नूतन गुप्ता पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर किसानों को आमंत्रण कार्ड देकर पीएम के कार्यक्रम में आने का आग्रह कर रही है।
इस दौरान वे किसानों के साथ बैठक कर किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य के बारे में चर्चा करते हुए भागलपुर चलने का आग्रह कर रही हैं। इतना ही नहीं, किसानों के साथ बैठक कर किसान सम्मान निधि से किसानों को हुए लाभों को विस्तार से बात रही हैं। इस दौरान भाजपा नेता नूतन गुप्ता ने सिकन्दरपुर पंचायत के फसिया पतिलवा गांव के किसानों के घर पहुंच कर पशुओं के लिए चारा खुद अपनी हाथों से काटा। वे महिला किसानों के साथ भी बैठक कर उन्हें पीएम के कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित की। नूतन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में 24 फरवरी को किसान सम्मान समारोह में शामिल होंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे।
पीएम के आगमन को लेकर कार्यकर्ता उत्सुक हैं लेकिन किसान भी पीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्सुक हैं। यहां के किसानों ने भागलपुर जाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सम्मान में ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच साझा करेंगे। इस दौरे से बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में 225 सीटें बिहार में एनडीए जीतेगी।
नूतन गुप्ता ने बताया कि पीएम का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होगा। किसानों के विकास और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री ने एक साथ कई योजना शुरू की, इससे किसानों की दिनचर्या में काफी बदलाव हुआ है। उन्होंने बताया कि घर बैठे किसानों के खाते में किसान समृद्धि का 19 किस्त पहुंचेगा। इससे किसानों में काफी उत्साह है। भाजपा नेता नूतन गुप्ता ने कहा कि भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम किसानों का भविष्य बेहतर साबित होगा। उन्होंने किसानों एवं आम जनों से अधिक से अधिक संख्या में भागलपुर पहुंचने की अपील की।