BJP प्रदेश प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर साधा निशाना : कहा-UPSC व JPSC की तैयारी हेतु जारी किये गये थे 2 टेंडर, लेकिन अब तक नहीं उठाए गये कोई ठोस कदम
रांची : झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सरकार को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने यूपीएससी और जेपीएससी की तैयारी के लिए दो टेंडर जारी किए थे,लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये हैं.
अजय शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत राज्य के बच्चों को सिविल सर्विस परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करनी थी,लेकिन यह योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है.
उन्होंने कहा कि कई कोचिंग संस्थानों ने इस योजना के तहत टेंडर भरे थे,लेकिन सरकार ने उन टेंडरों को निरस्त कर दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--