Bihar Politics : बनमनखी विधायक के आवास पर हुई बीजेपी की बैठक, पीएम के बिहार दौरे को लेकर हुई गंभीर चर्चा

Edited By:  |
 BJP meeting held at Banmankhi MLA residence  BJP meeting held at Banmankhi MLA residence

PURNIA :पूर्णिया जिला के बनमनखी में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के आवास पर बीजेपी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता बनमनखी भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने की। वहीं, बनमनखी भाजपा के विधायक कृष्ण कुमार ॠषि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया।

कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि आगामी 24 फरवरी 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आ रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और विश्व के लोकप्रिय नेता 24 फरवरी को आ रहे हैं, जिसमें किसान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री जी ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि आप भागलपुर आएं।

उन्होंने कहा कि जो किसान सम्मान निधि किसानों के लिए रिलीज होता है, हमने देखा है कि उसकी राशि नहीं मिलने से उसका पटवन नहीं होता था। फसल में खाद बीज उपलब्ध नहीं होता था। बहुत समस्या होती थी। किसान की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि योजना लागू किया।

आप सभी भी जानते हैं कि प्रधानमंत्री ऑनलाइन एक बटन दबाते हैं और सभी के खातों में पैसा चला जाता है। इस बार के केंद्रीय बजट में किसान की राशि भी बढ़ायी गयी है। किसान का काफी ख्याल रखा गया। केंद्रीय बजट के बाद बिहार को काफी फायदा हुआ। केंद्रीय बजट के बाद पूरे बिहार को फायदा हुआ। बजट के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। बिहार वासियों को पूर्णिया के तमाम लोगों को बनमनखी विधानसभा के तमाम किसानों को मैं आग्रह करना चाहता हूं कि 24 फरवरी को भागलपुर आएं।

(पूर्णिया से बिट्टू कुमार की रिपोर्ट)