Bihar Politics : NDA की जीत पर भाजपा नेताओं ने जताई खुशी, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
GAYA : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत और गया जिला के बेलागंज सहित अन्य विधानसभा उपचुनाव में विजयी होने पर भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है.
वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह विजय न केवल भाजपा और एनडीए गठबंधन की नीतियों की सफलता है, बल्कि जनता के अटूट विश्वास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व की जीत है.
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम यह स्पष्ट करते हैं कि भाजपा ने विकास, सुशासन, और सबका साथ-सबका विकास के अपने वादे को निभाया है. इन राज्यों में जनता ने अपने मत के माध्यम से यह संदेश दिया है कि वे केवल विकास और पारदर्शिता चाहती है. बिहार के बेलागंज सहित अन्य विधानसभा में भी एनडीए गठबंधन की जीत यह साबित करती है कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाएं, जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, और किसान सम्मान निधि, लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं.
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह बेलागंज विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है. यह भाजपा और एनडीए गठबंधन के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करेगी और पार्टी को राष्ट्र निर्माण में और अधिक मजबूती से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी. भाजपा गठबंधन आने वाले चुनाव 2025 में तीन तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
शुभकामना देने वालों में जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, भाजपा नेता राणा रणजीत सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय, कला एवं संस्कृति मंच के संयोजक मुन्ना लाल पाठक, सुनील बंबईया, चुनाव सेल के संयोजक एस. राजेश आनंद, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता आदि लोग शामिल है.