Purnia News : भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने हरदा में स्वाभिमान सभा को किया संबोधित, कहा- डबल इंजन सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही लाभ


पूर्णिया: भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के हरदा पंचायत में आयोजित स्वाभिमान सभा में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने की।
सभा को संबोधित करते हुए जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आम जनमानस के सुख-दुख में सहभागी बनकर काम कर रहे हैं और हर समस्या में जनता के साथ खड़े हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भारी वृद्धि का दावा
नूतन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है। पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 55 से 56 हजार परिवार इससे लाभान्वित हो रहे हैं। यदि परिवार में बुजुर्ग दंपती हैं तो उन्हें ₹2200 तक की मासिक पेंशन मिल रही है।
125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, बिजली मीटर रिचार्ज का झंझट खत्म
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिससे लगभग 55 से 60 हजार घरों को सीधा लाभ मिल रहा है। अब लोगों को बिजली मीटर रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ती। उन्होंने इसे डबल इंजन सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।
किसानों को मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ
नूतन गुप्ता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्णिया के किसानों को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक किश्त में ₹44 करोड़ 6 लाख की राशि दी है। सालाना तीन किश्तों के हिसाब से करीब ₹125 करोड़ की सहायता दी जा रही है।
आयुष्मान भारत से गरीबों को मिल रहा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया है। पहले सिर्फ अमीरों के पास बीमा होता था, लेकिन अब हर गरीब इसका लाभ उठा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की साझेदारी से अस्पतालों के निर्माण और इलाज की मुफ्त व्यवस्था हो रही है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और कन्या विवाह योजना की भी चर्चा
सभा में नूतन गुप्ता ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भी उल्लेख किया, जिसके तहत प्रति व्यक्ति को 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच सदस्य वाले परिवार को 25 किलो राशन मुफ्त मिल रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना की जानकारी भी दी गई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में हरदा पंचायत के मुखिया मनीष भारती, उप सरपंच संतोष सिंह, वार्ड सदस्य रंजन कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा के दौरान जनसमूह से संवाद करते हुए भाजपा जिलामंत्री ने सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से फीडबैक लिया और पार्टी की ओर से निरंतर सेवा भाव से कार्य करते रहने का भरोसा दिलाया।