बड़ी ख़बर : बीजेपी ने इन राज्यों में किया क्लीन स्वीप, जीत ली सभी सीटें लेकिन बिहार-यूपी में पिछड़ गयी भाजपा
NEWS DESK :बहुमत से फिसलता देख भारतीय जनता पार्टी में थोड़ी निराशा है लेकिन बड़ी बात ये है कि बीजेपी ने कुछ राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है और क्लीनस्वीप किया है। बीजेपी की अगुआई वाला NDA ने बहुमत का आंकड़ा जरूर छू लिया है लेकिन अकेले दम पर इसे हासिल करने में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है।
इन राज्यों में किया क्लीन स्वीप
बीजेपी ने कुछ राज्यों में क्लीन स्वीप किया है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश की 2, त्रिपुरा की 2, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तराखंड की 5 और दिल्ली की 7 सीटों पर लगातार आगे चल रही है। इन सभी को मिलाकर बीजेपी 5 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज करने की तैयारी में है।
हालांकि, बिहार और उत्तरप्रदेश में बीजेपी के अरमानों पर पानी फिर गया है। यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है लेकिन ओडिशा में बीजेपी पहली बार राज्य में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।