बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : बोकारो पुलिस ने 6 शातिर चोरों को दबोचा
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने एसपी के निर्देश पर हरला थाना क्षेत्र से 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
दरअसल22 अप्रैल को प्रभात कुमार नामक व्यक्ति ने हरला थाना में अपने वाहन की चोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी के दिशा-निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियोंदिल पसंद राय,फिरोज अंसारी और मनीष सिंह को पकड़ा है.
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने यह भी पाया कि ये आरोपी चोरी की गई मोटरसाइकिलों को टुकड़ों में काटकर कबाड़ी माफियाओं को बेच देते थे. इस काम में रईसुद्दीन सैफी उर्फ रईस खान और सैफी अहमद उर्फ सुंदर अली जैसे कबाड़ी कारोबारियों की भूमिका भी सामने आई है.
बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि यह गिरोह सिर्फ बोकारो ही नहीं,बल्कि बिहार और यूपी तक फैला हुआ था. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. बोकारो पुलिस ने इस सफलता को बड़ी उपलब्धि बताया है और आगे और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई है.”
बोकारो पुलिस की तेज़ कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि अपराधी अब कानून की पकड़ से दूर नहीं.