2.5 लाख का ईनामी अपराधी ढेर : पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कुख्यात आदित्य राणा को बिजनौर पुलिस ने मार गिराया..
बिजनौर-बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से है..यहां पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात ईनामी बदमाश आदित्य राणा को पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है.इस मुठभेड़ के दौरान 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आदित्य के खिलाफ कुल 43 केस दर्ज हैं,जिनमें 6 हत्या और 13 लूट के मुकदमे शामिल है.पुलिस ने इसे पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था,पर 23 अगस्त 2022 को शाहजहांपुर ढाबे से आदित्य पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था.काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और उसके खिलाफ 2.5 लाख ईनाम की भी घोषणा की गई थी.बीती रात स्योहारा के बुढ़नपुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया है.मृतक आदित्य स्योहारा के राना नंगला इलाके का रहने वाला था.पुलिस ने इसके गिरोह 48 सदस्यों को चिन्हित किया है जिसमें 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी की तलाश की जा रही है.