बिहार शिक्षा विभाग ने उठाया कड़ा कदम : नालंदा के DEO ने प्राथमिक विद्यालय सुंदरगढ़ की हेडमास्टर को किया शो कॉज
पटना : बड़ी खबर बिहार से है जहां राज्य के शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है. शिक्षा विभाग के निर्देश पर नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है. डीईओ ने प्राथमिक विद्यालय सुंदरगढ़ की हेडमास्टर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षक को भी चिट्ठी लिखी है. विद्यालय अवधि में कुछ छात्रों के फर्श पर बैठने पर सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश पर नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सुंदरगढ़ के प्रधानाध्यापक समेत स्कूल के सभी शिक्षकों को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है. डीईओ ने विद्यालय के एक छात्र के झाड़ू लगाने पर सफाई मांगी है. स्कूल में अनाज की बोरी के पास महिला के सोने पर सफाई मांगी है. प्रधान शिक्षक के रूम में शिक्षिका के सोने पर सफाई मांगी है.24घंटे के अंदर नालंदा के डीइओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
पटना से प्रीतम की रिपोर्ट----