'सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक नहीं लें नियुक्ति-पत्र' : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का आह्वान, विरोध में इस दिन निकालेंगे मशाल जुलूस

Edited By:  |
Reported By:
 Bihar Secondary Teachers Association appeals to competent passed teacher  Bihar Secondary Teachers Association appeals to competent passed teacher

PATNA : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने सक्षमता उत्तीर्ण लाखों शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र नहीं लेने का आह्वान किया है। संघ के महासचिव एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को अवैध एवं साजिशपूर्ण तरीके से पूर्व की सेवा की निरंतरता दिए बगैर 20 नवम्बर को नियुक्ति-पत्र बांटा जा रहा है, जिसमें सेवा की निरंतरता का कहीं उल्लेख नहीं है इसलिए सक्षमता उत्तीर्ण राज्य भर के लाखों नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र वितरण के प्रतिरोध में 19 नवंबर की शाम 5 बजे अपने-अपने मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकालेंगे।

शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मंडल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि सरकार जब तक स्थानांतरण, पदस्थापना, सेवा निरन्तरता संबंधी शिक्षक विरोधी नीति में संशोधन नहीं करती है, तब तक राज्य के नियोजित शिक्षक नियुक्ति-पत्र लेने से इनकार करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को 18 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बावजूद प्रोन्नति नहीं दी गयी है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का ऐच्छिक स्थान्तरण करने के बदले 10 अनुमंडलों का विकल्प मांगा जा रहा है। महिला, दिव्यांग शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को भी ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ न देकर परेशान किया जा रहा है।

शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आगामी कार्यक्रम से अवगत कराते हुए कहा है कि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के हित में साजिशपूर्ण, नियम-विरोधी नियुक्ति-पत्र एवं स्थानान्तरण-पदस्थापना नीति के विरोध में 19 नवम्बर को राज्य भर में मशाल जुलूस, 20 नवम्बर को नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का शामिल नहीं होना एवं 28 नवम्बर को विधानमंडल के समक्ष धरना देना निश्चित हुआ है।