BIHAR POLITICS : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे सीतामढ़ी, शहर के विभिन्न इलाकों में किया रोड शो

Edited By:  |
bihar politics bihar politics

सीतामढ़ी : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार को सीतामढ़ी पहुंच कर रोड शो किया. इस दौरान जगह जगह मौजूद NDA के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

यह रोड शो सीतामढ़ी के डुमरा भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ जो शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा. रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिए पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. वहीं यात्रा में उपस्थित रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने रोड शो यात्रा निकालने के मकसद के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी कहने से परहेज करते दिखे .

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--