Bihar Politics : तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे अश्वनी चौबे, बोले - सिर्फ मुख्यमंत्री बनने का शौक

Edited By:  |
bihar politics bihar politics

भागलपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कुछ महीने पहले 2025 के चुनाव में भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा होने की मांग की थी अब उनके बोल बदले हैं.

अश्वनी चौबे ने नीतीश कुमार को एनडीए का चेहरा बताया है साथ ही तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी को इलार बिलार बता दिया है. भ्रष्टाचारी और दुष्कर्म करने वाला पार्टी बताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे. हमारी पार्टी ने तय किया है कि एनडीए में नीतीश कुमार चेहरा होंगे. पार्टी ने निर्णय लिया है यह अच्छी बात है. एनडीए इंटेक्ट है. ये ठगबंधन का सरकार बनने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के बयान पर उन्होंने कहा कि इनका जन्मे मुख्यमंत्री बनने के लिए हुआ है. लगता है पढाई न लिखाई बनेंगे मुख्यमंत्री. इनका परिवार यहां मुख्यमंत्री बनने ही आया है. जितने प्रकार का भ्रष्टाचार रहा है. पूरा परिवार भ्रष्टाचार का पर्याय है. अभी कहता है बेरोजगारों को रोजगार दो लेकिन रेलवे में नौकरी के नाम पर जमीन हड़पने का काम किया है. उस पर छापा पड़ता है तो कहता है मोदी सरकार करवाती है. दुष्कर्म करोगे जेल नहीं जाओगे. ईडी का छापा नहीं पड़ेगा तो क्या अगरबत्ती दिखाया जाएगा. यह जितना इलार बिलार है सबका खात्मा हो जाएगा.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--