बिहार पुलिस दारोगा परीक्षा : सहरसा के चार केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

Edited By:  |
bihar police daroga pariksha bihar police daroga pariksha

सहरसा: आज बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के चार केंद्रों में ली गई. जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल, जेल कॉलोनी हाई स्कूल एवं मनोहर हाई स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा आयोजित की गई.बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 2500 अभ्यर्थियों ने दो पालियों में शामिल हुए.


प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ली गई. जबकि, दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. कदाचार-मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. तीन-स्तरीय जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया था.


सहरसा से शशि मिश्रा की रिपोर्ट