विधानसभा चुनाव 2025 : जीतन राम मांझी ने की 35-40 सीटों की मांग, बोले– हमारी 'औकात' के मुताबिक चाहिए हिस्सा

Edited By:  |
bihar news bihar news

DESK : केंद्रीय मंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 20 विधायक जिताना है और इसके लिए 35 से 40 सीटों की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही लेंगे। मांझी ने हाल ही में गठित 20 सूत्री जिला कमेटियों में अपनी पार्टी को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी बीजेपी और जेडीयू ने आपस में सीटें बांट ली लोकिन हमारी पार्टी को मौका नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि पार्टी की बैठक में कई नेताओं ने इस मुद्दे पर नाराज़गी जताई और राष्ट्रीय अध्यक्ष से इसे गंभीरता से उठाने की मांग की, मांझी ने कहा कि उन्होंने खुद इस विषय में जेपी नड्डा से बातचीत की है और पूछा कि क्या बीजेपी हम को एनडीए का हिस्सा मानती है या नहीं ? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम हर हाल में एनडीए के साथ हैं और उसका साथ देते रहेंगे, हमें उम्मीद है कि विधानसभा में भी हमें हमारी औकात के मुताबिक सीटें मिलेंगी जैसे संसद में मिली थीं।