BIHAR NEWS : लोकगायिका प्रिया मलिक ने कशिश न्यूज़ से की खास बातचीत, गायिकी के साथ अब प्रोड्यूसर के रूप में भी निभाएंगी भूमिका

Edited By:  |
bihar news bihar news

PATNA : लोकगायिका प्रिया मलिक ने हाल ही में कशिश न्यूज़ से एक खास बातचीत में अपने जीवन, करियर और आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर कई अहम बातें साझा की। इस बातचीत में प्रिया ने बताया कि वह हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बिहार आई हैं जो उनके लिए एक बहुत ही भावनात्मक और श्रद्धापूर्ण पर्व है। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम और हनुमान जी मेरे दिल के बेहद करीब हैं, बिहार से मेरा गहरा संबंध है इसलिए यहां आना-जाना हमेशा रहता है।

जब उनसे भोजपुरी संगीत में बढ़ती अश्लीलता के विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा भोजपुरी संगीत में अश्लीलता के खिलाफ प्रशासन की पहल बहुत सराहनीय है। यह कदम लोकसंस्कृति की गरिमा बनाए रखने में सहायक होगा और अच्छे कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

इसके अलावा प्रिया मलिक ने यह भी खुलासा किया कि अब वह केवल गायिकी तक सीमित नहीं रहेंगी बल्कि एक प्रोड्यूसर के रूप में भी काम करेंगी। उन्होंने कहा अब मैं गायिकी के साथ-साथ प्रोड्यूसर के रूप में भी अपनी भूमिका निभाऊंगी, मेरा उद्देश्य ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करना है जो समाज को जागरूक करें और हमारी सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करें। प्रिया मलिक का यह नया कदम दर्शाता है कि वह सिर्फ गायन में ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।