BIHAR NEWS : लखीसराय में भाकपा माले ने चार श्रम कोड के खिलाफ की जोरदार प्रदर्शन
लखीसराय: भाकपा माले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लखीसराय में चार श्रम कोड कानूनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत नया बाजार से नारेबाजी करते हुए समाहरणालय तक मार्च किया.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में चार श्रम कोड कानूनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगें रखी. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चारों श्रम कोड श्रमिक विरोधी हैं,जिन्हें तत्काल रद्द किया जाए. 11 सूत्री मांगों में उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में चल रहे कथित बुलडोजर राज को दलित,वंचित और गरीब विरोधी बताते हुए उस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. इसके साथ ही वर्षों से लंबित जमीन की जमाबंदी के मामलों का शीघ्र निपटारा,किसानों को किसान कार्ड अविलंब जारी करने,पीएम आवास योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को जल्द आवास उपलब्ध कराने तथा योजना में दलाल-बिचौलियों की भूमिका समाप्त करने की मांग की गई. भाकपा माले नेताओं ने जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भी चिंता जताई और अपराध पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की.
लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट---





