बिहार दौरे पर नित्यानंद राय : मल्लिकार्जुन खड़गे पर दिया बड़ा बयान, "मैं उन्हें नहीं जानता"

Edited By:  |
bihar news bihar news

PATNA :केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं जानता। उन्होंने आगे भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने देश में समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित समाज की कल्पना की थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनके विचारों को नजरअंदाज किया और उनके सपनों को तोड़ा।

नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की टीएमसी सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल के कई हिस्सों में हिंदुओं को सताया जा रहा है, उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही कहा कि इसका असर बिहार की सीमावर्ती इलाकों पर भी पड़ रहा है और जनता इसका जवाब देगी।

तेजस्वी यादव द्वारा शराब घोटाले को लेकर सरकार पर लगाए गए आरोपों पर नित्यानंद राय ने कहा कि शराबबंदी का सीधा लाभ बिहार के आम लोगों को मिला है और इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए हैं और परिवारों को राहत मिली है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और नरसंहार के रिकॉर्ड बनाने वाले उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार कितना बदनाम था सब जानते हैं।