BIHAR NEWS : मंत्री विजय सिन्हा ने किया पदभार ग्रहण, कहा- राजस्व संबंधी कार्यों को पारदर्शिता के साथ बेहतर करने का होगा प्रयास
पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के कार्यालय में पहुंचे और विधिवत मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिशन को मंजिल तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है. मंत्री ने भू माफिया के साथ शराब माफिया और बालू माफिया को चेतावनी दी है कि अवैध कारोबार के अर्जित धन को भूमि लगाने से बाज आएं. सरकार सख्ती से ऐक्शन लेगी.
विजय सिन्हा ने कहा कि वे भूमि पुत्र हैं और भूमि का संरक्षण उनका परम कर्तव्य है. आज भूमि विवाद के सर्वाधिक मामले कोर्ट में जा रहे हैं. भूमि विवादों को दूर करना विभाग की प्राथमिकता है. विवादों का स्थाई समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही सर्वे कार्य को भी पूरा किया जाएगा. पिछले कार्यकाल में इसमें काफी काम हुआ था. काम में गति लाने के लिए पदाधिकारियों से बात की जा रही है. किसानों को भूमि संरक्षण में पूरी मदद की जाएगी. विभाग इसमें पूरी पारदर्शिता बरतेगा.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--





