BIHAR NEWS : सीएम नीतीश कुमार की “समृद्धि यात्रा” का आज से हुआ शुभारंभ
पटना: आज से मुख्यमंत्रीNitish Kumarजी की महत्वाकांक्षी“समृद्धि यात्रा”का शुभारंभ हो रहा है. इसी क्रम में पटना एयरपोर्ट पहुँचकर उन्हें मंगलमय कामनाओं के साथ इस जनकल्याणकारी यात्रा के लिए रवाना किया. इस दौरान बि० रा० नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह जी,दानापुर विधानसभा प्रभारी धीरज सिंह कुशवाहा,विधायक श्याम रजक,अमर सिंह,अरुण मांझी समेत पार्टी के वरीय नेतागण उपस्थित थे.
यह यात्रा बिहार के विकास,जनकल्याण और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी. यह यात्रा प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई गति प्रदान करने के साथ-साथ आमजन की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को धरातल पर साकार करने का सशक्त माध्यम बनेगी. यह यात्रा विकसित एवं आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगी.
बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी ने विकास यात्रा, सफर-धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास समीक्षा यात्रा, जल-जीवन-हरियाली यात्रा, समाज सुधार अभियान, समाधान यात्रा प्रगति यात्रा और आज से शुरू हो रही समृद्धि यात्रा के माध्यम से लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया.





