Bihar News : खगड़िया में नदियों के जलस्तर में वृद्धि से कई पंचायत बाढ़ से प्रभावित, कई गांवों का सड़क मार्ग से टूटा संपर्क
खगड़िया : बिहार के खगड़िया में नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. बूढ़ी गंडक शनिवार को भी उफान पर है. लिहाजा जिले के चार प्रखंडों का 17 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गया है.
सबसे बुरा हाल गोगरी, परबत्ता और खगड़िया सदर प्रखंड का है जहां बाढ़ आने से कई गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. इन इलाकों में खेत से लेकर घरों में पानी प्रवेश कर गया है. गोगरी प्रखंड का बोराना पंचायत , खगड़िया सदर प्रखंड का रहीमपुर उत्तरी, रहीमपुर दक्षिणी और रहीमपुर मध्य पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हो गया है. इन पंचायतों में हर जगह पानी ही पानी नजर आती है. पीड़ित परिवार अपने घरों को छोड़ कर ऊंचे जगहों पर शरण लिए हुए हैं . जो परिवार जल कैद की जिंदगी जी रहे हैं, उन्हें जलीय जीव से डर लग रहा है.
पीड़ितों का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक खाने पीने की व्यवस्था नहीं की गई है. हालांकि जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाके में कुल 53 नाव चलाए जा रहे हैं. सरकार के S.O.P के मुताबिक पॉलीथिन सीट का वितरण किया जा रहा है. अधिकारी लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.