BIHAR NEWS : PM नरेंद्र मोदी पहुंच रहे मॉरीशस, मॉरीशस PM के पैतृक गांव में जश्न का माहौल
आरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी11मार्च को मॉरीशस पहुंच रहे हैं.पीएम मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम के पैतृक गांव हरीगांव में जश्न का माहौल कायम है.
बता दें कि आरा के हरीगांव के रहने वाले मोहित सिंह को अंग्रेज ने गिरमिटिया मजदूर बनाकर अपने साथ ले गए थे और उनके पुत्र सर शिवसागर राम गुलाम वहां के राष्ट्रपति बने जहां कि उनको मॉरीशस के राष्ट्रपिता की संज्ञा दी गई एवं उनके पुत्र नवीन चंद्र राम गुलाम अभी मॉरीशस के राष्ट्रपति हैं. मॉरीशस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के बाद हरि गांव में जश्न का माहौल है और नवीन चंद्र राम गुलाम के परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं. जब कशिश न्यूज की टीम हरी गांव पहुंची तो वहां का नजारा ही कुछ अलग दिखा. वहां सभी लोग नरेंद्र मोदी के मॉरीशस यात्रा को लेकर काफी खुश नजर आ रहे थे और उनका कहना था कि जिस तरह से उनके वंशज ने वहां जाकर मॉरीशस में अपने नाम का परचम लहराया है इससे उन लोगों को काफी खुशी हो रही है और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जा रहे हैं तो वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री राम गुलाम को लेकर हरि गांव पहुंचे ताकि वे लोग उनसे मुलाकात कर सकें.2008में नवीन चंद्र राम गुलाम गांव में पहुंचे थे लेकिन उनकी मुलाकात परिजनों से नहीं हो सकी थी इस बात का मलाल उनके परिजनों को है और वे लोग अब मांग कर रहे हैं कि गांव में शिव सागर राम गुलाम का स्मारक बनाया जाए क्योंकि पांच पीढ़ियों के उनके वंशज वहां जाकर बस गए थे और उसे देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री का सफर उन लोगों ने तय किया. गांव में स्मारक बनाने को लेकर लोग काफी दिनों से मांग कर रहे हैं और उनकी उम्मीद अब प्रधानमंत्री के मॉरीशस जाने से जग गई है. गांव में उनके परिजनों ने बताया कि उनके परिवार के लोग जब जाकर दूसरे देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है और लोग नवीन चंद्र राम गुलाम के गांव आगमन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हरि गांव गांव को वह पहचान अभी तक नहीं मिल पाई है जिसकी जरूरत उनके परिजनों को है और लोगों को बिहार सरकार समेत केंद्र सरकार से काफी उम्मीद है.
आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट--