Bihar News : मंत्री अशोक चौधरी ने कहा-PM के कार्यक्रम में लाखों लोग आये, यह देख विपक्ष बौखला गया

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: जदयू कार्यालय में मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा बिहार के लिए कांग्रेस को महागठबंधन को चिंता करने की जरुरत नहीं है. बिहार में मुख्यमंत्री का सीट खाली नहीं है. देश में प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रही है. जब मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री थक जाएंगे तब चिंता कर सकते हैं.

विपक्ष का आरोप है कि कश्मीर में पर्यटकों पर हमला होता है और प्रधानमंत्री बिहार में आकर सियासत कर रहे हैं. इस सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग इस धूप में बैठे रहे,यह देख करके विपक्ष बौखलाया हुआ है. कह रहा है कि सियासत कर रहे हैं . कल पंचायती दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम था. बिहार में आकर कई सारी योजनाओं का घोषणा किए.

प्रधानमंत्री कश्मीर मामले पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी मनमोहन सिंह जैसा मौन रहते तो अच्छा होता,बिहार के क्रांतिकारी धरती से पूरे देश और दुनिया को संदेश दिया ये सियासत विपक्ष कर रहा है, विपक्ष बौखलाया हुआ है.

अशोक चौधरी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को आतंकियों ने निशाना बनाया. इस पर तुरंत अमित शाह प्रधानमंत्री बैठक कर नेशनल इंटरनेशनल पॉलिटिक्स को देखते हुए वैसे आतंकवादी को जड़ से खत्म करने का प्लान तैयार हो रहा है जो इस तरह के घटना को अंजाम दिया यह देश पर चोट है. निर्दोष लोगों पर हमला हुआ है. ऐसे आतंकियों को चुन चुन करके मारना चाहिए.

पटनासेनीरज कुमार की रिपोर्ट--