BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट के पश्चिमी लॉन में चीफ जस्टिस करेंगे झंडोत्तोलन, तमाम गणमान्य होंगे शामिल
पटना:गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना हाईकोर्ट के पश्चिमी लॉन में चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. देशभर में कल 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर सुबह 9.45 से 9.55 तक अतिथिगण,एडवोकेट रजिस्ट्री के अधिकारी पहुंचेंगे. पूर्व जज अपनी पत्नी के साथ पश्चिमी लॉन के दक्षिणी भाग में सीट ग्रहण करेंगे. जबकि, अधिवक्ता पश्चिमी लॉन के दक्षिणी भाग-2 में अपना स्थान ग्रहण करेंगे. चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू अन्य जजों के साथ आएंगे और पश्चिमी लॉन की दक्षिण की ओर स्थान ग्रहण करेंगे.
पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह दस से सवा दस बजे तक चीफ जस्टिस, सभी गणमान्य अतिथियों,एडवोकेट,अधिकारियों व रजिस्ट्री के कर्मचारियों से मुलाक़ात करेंगे.इसके बाद संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सुबह 10 बजकर 55 मिनट में पुनः राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जायेगा.
बिहार राज्य बार कॉउन्सिल परिसर में साढ़े दस बजे झंडाफहराया जाएगा. बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे





