स्व. धर्मशीला देवी की 7वीं पुण्यतिथि पर जांच शिविर : पटना के फुलवारीशरीफ में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, लोगों ने उठाया लाभ
पटना : स्व. धर्मशीला देवी की सातवीं पुण्यतिथि पर मुंगेरीलाल ट्रस्ट और सुनीता कुमार फाउंडेशन के सौजन्य से पटना के फुलवारीशरीफ के गोनपुरा ग्राम में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने मुफ्त जांच कराये. जांच शिविर में फोर्ड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.
आपको बता दें कि मुंगेरीलाल ट्रस्ट और सुनीता कुमार फाउंडेशन की ओर से सामाजिक सरोकार से जुड़े काम किए जाते हैं. संस्थान की ओर से इस वर्ष मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर और वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ और पुनपुन प्रखंड के28पंचायतों के जनप्रतिनिधि और हजारों जनता शामिल हुए.
इस अवसर पर मुंगेरी लाल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संतोष कुमार पासवान,पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त,बिहार ने कहा कि आम जनता एवं समाज के कल्याण एवं जागरूकता हेतु ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए. चिकित्सा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता समाज को स्वस्थ बनाएगी और लोग सक्रियता के साथ समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे.
पटना से आशुतोष की रिपोर्ट---