बेगूसराय में 50 लाख की चोरी : चेहरा ढककर घर में घुसा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

Edited By:  |
bihar news bihar news

BEGUSARAI :चोरों ने घर में घुसकर 24 लाख रुपए नगद और 26 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी की जेवरात की चोरी कर ली। चोरों की यह सारी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है । आप सीसीटीवी कैमरे में देख सकते हैं कि एक चोर पूरा चेहरा ढके हुए चोरी करने के बाद दो झोलों में रुपया और जेवर लेकर जा रहा है और घर के अंदर गोदरेज को भी खोलकर चोरी कर रहा है। पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के प्रशांत नगर मोहल्ले की है। बताया जाता है कि प्रशांत नगर निवासी राम सुमन कुमार फिनो पेमेंट्स बैंक का संचालन चमरिया मैदान के पास करते हैं।

पीड़ित के अनुसार 2 सितंबर को दोस्त से 20 लाख रुपया कर्ज लेकर अपने गोदरेज में रखा था और चार लाख रुपया पहले से गोदरेज में रखा हुआ था और जब वह कल गोदरेज खोला तो उससे रुपया और जेवरात गायब था। जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि 4 सितंबर की रात करीब 2 बजे के आसपास एक चोर चेहरा ढके घर में दाखिल हुआ और गोदरेज तोड़कर 24 लाख रुपया नगद और करीब 300 ग्राम सोने के विभिन्न जेवरात, डेढ़ किलो चांदी के बर्तन और कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा बलिया थाना पुलिस को दी गई सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ित राम सुमन कुमार ने बताया कि चोरी 4 तारीख की रात हुई थी लेकिन उन्हें जानकारी नहीं मिली और 5 सितंबर की दोपहर जब रुपए की जरूरत थी और गोदरेज खोलने पर चोरी की जानकारी मिली है। सीसीटीवी में एक चोर चेहरा ढके हुए चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिख रहा है और बाद में वह सारा रुपया और जेबरात एक झोले में भरकर घर से निकलते बाहर जाते दिख रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।