BIHAR POLITICS : स्वास्थ्य सेवाओं में 38 करोड़ की परियोजनाएं, डबल इंजन सरकार का दिखा असर

Edited By:  |
bihar news bihar news

PURNIA : देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है। विशेष रूप से बिहार में डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाओं में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जारी एक बयान में कहीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्णिया जिले के लिए 15.52 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और 22.77 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।

पूर्व सांसद ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बीते 10 वर्षों में हुए प्रयासों का परिणाम आज जमीन पर दिख रहा है। जिन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ वे काफी समय से प्रक्रिया में थीं और इनके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रयास किया था। श्री कुशवाहा ने कहा कि जलालगढ़ में 5.75 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 2.45 करोड़ की लागत से जिला औषधि भंडार, बीकोठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्बा व रुपौली में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 2.57 करोड़ रुपये से छह प्रीफैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जैसी परियोजनाएं पूर्णिया की स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई दिशा देंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हम क्रेडिट लेने में नहीं बल्कि प्रयासों को धरातल पर उतारने में विश्वास रखते हैं। आने वाले समय में भी विकास की यह यात्रा जारी रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के प्रति आभार व्यक्त करने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष राजू मंडल सहित कई पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।