पटना : IGIMS के प्राचार्य डॉ. रंजीत गुहा ने आत्महत्या की दी धमकी , सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र

Edited By:  |
bihar news bihar news

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के प्राचार्य डॉ. रंजीत गुहा ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखकर खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। डॉ. रंजीत गुहा ने पत्र में उल्लेख किया कि एचओडी (एनाटॉमी विभाग) के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया साथ ही IGIMS के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि निदेशक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए संकाय प्रभारी की नियुक्ति की जबकि यह प्राचार्य का अधिकार है।

डॉ. रंजीत गुहा ने पत्र में यह भी कहा कि वह अब पूरी तरह से निराश और मानसिक रूप से टूट चुके हैं, उनके अनुसार उनके कार्यालय का कमरा खाली कर दिया गया और संकाय प्रभारी की नियुक्ति के बाद उन पर मानसिक दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कर्मचारी संकाय प्रभारी से भयभीत हैं और उन्हें अब आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं नजर आता। इस विवाद के केंद्र में IGIMS के निदेशक और फैकल्टी इंचार्ज के पद को लेकर आपसी मतभेद हैं, निदेशक के आदेश पर एक नया पद फैकल्टी इंचार्ज बनाया गया है जिसे प्राचार्य के समानांतर एक पद के रूप में देखा जा रहा है। प्राचार्य ने आरोप लगाया कि इस नए पद से उनकी गरिमा और कार्य क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

फैकल्टी इंचार्ज डॉ. अवनीश कुमार ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह प्राचार्य के कक्ष में बिना अनुमति के नहीं गए और सभी कार्रवाई प्राचार्य की सहमति से की गई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्राचार्य को कोई आपत्ति थी तो वह वरीय अधिकारी के रूप में आदेश दे सकते थे। अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 1 अप्रैल को बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक बुलाई है, जिसमें इस मामले का समाधान निकालने की उम्मीद जताई गई है। इस पूरे घटनाक्रम ने IGIMS में विवाद और तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।