Bihar News : डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा लखीसराय में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल

Edited By:  |
bihar news bihar news

लखीसराय : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से शहर के नगर भवन परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर शहर और विभिन्न प्रखंडों से आए सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मंच पर एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं.बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर नगर भवन परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से भर गया.कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारी,शिक्षक,अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट--