BIHAR POLITICS : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का दौरा, बोले- कोसी का विकास अब देश के समांतर

Edited By:  |
bihar news bihar news

SUPAUL : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सिमराही में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय के नेतृत्व में स्थानीय होटल में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान नित्यानंद ने 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के बिदेश्वर स्थान में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी और जनता से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल भाजपा का नहीं बल्कि उन सभी नागरिकों का है, जिन्होंने देश की प्रगति में योगदान दिया है और सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।

अपने संबोधन में नित्यानंद ने कहा कि कोसी क्षेत्र को पहले की सरकारों ने विकास से वंचित रखा था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस क्षेत्र को सड़क, रेल और आधारभूत संरचना के माध्यम से देश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज कोसी का विकास, देश के समांतर गति से आगे बढ़ रहा है जो सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है। नित्यानं ने सामाजिक, व्यावसायिक और धार्मिक संगठनों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बैनर के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लेकर जाएं, जिससे आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने सिमराही बाजार में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं की जानकारी दी, विशेष रूप से एक दवा व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले का मुद्दा उठाया व्यापारियों का कहना था कि अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर नित्यानंद ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी के साथ अपराध होता है तो तुरंत उन्हें सूचित किया जाए और अपराधियों के नाम बताने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष ललित जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीता देवी, जदयू नेता बैद्यनाथ यादव, ममता झा, दिलीप सिंह, अर्चना मेहता, उमेश गुप्ता, प्रशांत वर्मा, भरत सिंह, बिपिन साह, आलोक चौधरी, राधेश्याम भगत, रिंकू भगत, विजय मंडल, दीपक गुप्ता, मोनू कर्ण, आशीष चौधरी और अभिनंदन दास सहित कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।