Bihar News : लखीसराय में मंत्री जीवेश कुमार ने 187 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Edited By:  |
bihar news bihar news

लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार शुक्रवार को नगर भवन परिसर पहुंचे. दोनों नेताओं ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

बता दें कि लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र को 30 करोड़ 82 लाख रुपये की नई योजनाओं की सौगात दी गई है. इनमें सड़कों का निर्माण, नाली-ढलाई, पेयजल आपूर्ति, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और आधुनिक सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है. लखीसराय, सूर्यगढ़ा और बड़हिया नगर परिषद क्षेत्रों में पहले से स्वीकृत 187 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है. इनमें शहरी जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली लागू करना और मुख्य बाजार क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाना शामिल है.

लखीसराय से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट--